कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण को लेकर पहले दिन किशोर काफ़ी उत्साहित दिखे। पहले दिन सोमवार को शाम सात बजे तक 40 लाख से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण हुआ। 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाना सोमवार से शुरू हो गया है। उन्हें सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। कोविन पोर्टल पर अब तक 49 लाख से ज्यादा किशोरों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि सोमवार पहले दिन टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस अभियान में बड़ी संख्या में उनकी भागीदारी की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया- कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा दिए जाने की दिशा में हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई। मैं युवाओं से गुजारिश करूंगा कि वह भी टीका लगवाएं।
You have mentioned very interesting details! ps nice website.Money from blog