गोवा- भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक मोरमुगाओ‘गोवा मुक्ति दिवस’ के अवसर पर पहले समुद्री परीक्षण पर रवाना हो गया है। इस प्रोजेक्ट में 15बी वर्ग का दूसरा जहाज है। बता दें कि गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर दूसरे स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक को 2022 के मध्य में सेना में शामिल करने की योजना भी बनाई गई है।
भारतीय नौसेना ने मुक्ति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जहाज के नाम को गोवा के समुद्री राज्य को समर्पित करने से न केवल भारतीय नौसेना और गोवा के लोगों के बीच संबंध में वृद्धि होगी, बल्कि जहाज की पहचान को स्थायी रूप से महत्वपूर्ण भूमिका से भी जोड़ा जाएगा। राष्ट्र निर्माण में खेला।
मोरमुगाओ को प्रोजेक्ट 15बी विध्वंसक के हिस्से के रूप में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल) में बनाया जा रहा है। जहाज में कई विशिष्ट स्वदेशी प्रौद्योगिकियां शामिल हैं और यह आत्म निर्भर भारत का एक चमकदार उदाहरण है। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बल और प्रोत्साहन प्रदान किया है।
मोरमुगाओ भारतीय नौसेना की लड़ाकू क्षमताओं में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा। आईएनएस विशाखापत्तनम और चौथी पी75 पनडुब्बी आईएनएस वेला के नवंबर 2021 में हाल ही में कमीशन के साथ, मोरमुगाओ के समुद्री परीक्षणों की शुरुआत एमडीएसएल की अत्याधुनिक क्षमताओं और आधुनिक और जीवंत भारत की मजबूत स्वदेशी जहाज निर्माण परंपरा का प्रमाण है।
Very superb information can be found on web blog.Expand blog