नई दिल्ली– देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन वैरिएंट को रोकने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की सलाह दी है।
नई दिल्ली– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 46 वीं बैठक में कपड़ों की जीएसटी दरों में वृद्धि के फैसले को स्थगित रखा गया है।लेकिन फुटवियर की दरों में की गई वृद्धि को आज से लागू कर दिया जाएगा। बता दे की ₹1000 से कम कीमत वाले सभी प्रकार के गारमेंट्स व फैब्रिक और फुटवियर में पांच की जगह 12% की दर से जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया था जो 1 जनवरी से लागू होना था। लेकिन गारमेंट्स में बड़ी जीएसटी को स्थगित कर दिया गया है जिसके बाद वर्तमान में ₹1000 से अधिक दाम के गारमेंट्स पर 12 और फुटवेयर पर 18% जीएसटी की लागत है।
नई दिल्ली– सरकारी अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल 2 सप्ताह बाद आखिरकार समाप्त हो गई सभी डॉक्टर्स अपने काम पर वापस लौट आए हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 6 जनवरी से पहले कमेटी की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करने के आश्वासन के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी हैं और सभी डॉक्टर्स ड्यूटी पर लौट आए हैं।
जम्मू- जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया साल 2021 में पुलिस ने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए कई ऑपरेशन चलाएं जिसमें 100 से अधिक ऑपरेशन में 182 आतंकियों को ढेर किया गया। इनमें 44 टॉप कमांडर थी जो पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में हत्याएं व अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देते थे।
नई दिल्ली– दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है उन्होंने कहा कि कमेटी के कर्मचारियों को वेतन मिलने और अन्य जरूरी काम में किसी तरह की बाधा ना हो इसे ध्यान में रखते हुए नई कार्यकारिणी बनने तक वह अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नई दिल्ली– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस( संशोधन )विधेयक एनडीपीएस बिल और चुनाव कानून संशोधन विधेयक को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद दोनों विधेयक अब कानून बन गए हैं।
नई दिल्ली– विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य विज्ञानी सौम्या स्वामीनाथन ने भारत में रात के कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए रात में कर्फ्यू लगाने का कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है।
श्रीनगर– श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस बल पर हमले में शामिल तीसरे आतंकी सोहेल अहमद राठौर को पुलिस ने गुरूवार की देर रात हुई मुठभेड़ में दो अन्य साथियों के साथ मार गिराया वही मुठभेड़ में घायल चारों सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।
भोपाल– भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बेंगलुरु में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल दिल्ली कोच्चि बेंगलुरु और गुरु ग्राम स्थित कार्यालयों में एक साथ छापा मारा।
नई दिल्ली– इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा राजस्व सचिव तरूण बाजार ने शुक्रवार को बताया कि आईटीआर दाखिल करने का काम काफी सहज तरीके से किया जा रहा है और पिछले साल के मुकाबले अधिक आइटीआर दाखिल किए गए उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020 -21 के लिए आगामी 31 मार्च तक आईटीआर दाखिल किया जा सकता है लेकिन 1 जनवरी से आईटीआर दाखिल करने पर जुर्माना देना होगा और यह जुर्माना ₹5000 तक होगा।
चम्पावत– राजकीय इंटर कॉलेज सूखीढांग में अब एससी वर्ग की सुनीता देवी ही भोजन माता होंगी। स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से सुनीता को भोजन माता के रूप में नियुक्ति दे दी गई है।
रायपुर– धर्म संसद में महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को पूछताछ पूरी होने के बाद अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वही इस बीच कालीचरण ने जमानत के लिए आवेदन किया है जिस पर 3 जनवरी को सुनवाई होगी।
हरिद्वार– अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महानिर्वाणी ने महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण के बयान की निंदा की। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि अखाड़ा परिषद ऐसे फर्जी संत और महत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा साथ ही उन्होंने मठ मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्त करने के लिए सरकार से केंद्रीय कानून बनाने की भी मांग की है।
सुकमा- भारत छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली कमांडरों की छुपे होने की सूचना पर कोबरा 208 के जवान तलाशी में निकले थे इस दौरान पाल चलना के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 1 जवान घायल हो गया जो इलाज के बाद वीरगति को प्राप्त हो गए।
इजरायल– कोरोना कर बढ़ते कहर के बीच इजराइल में फ्लोरोना का पहला के सामने आया है फ्लोरोना कोरोना और इनफ्लुएंजा का दोहरा संक्रमण है।
विल्मिंगटन – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तो अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगा सकता है। जिसके जवाब में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यदि अमेरिका इस तरह का कोई कदम उठाएगा तो दोनों देशों के रिश्ते पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
डेनवर– अमेरिका की कोलोराडो राज्य के जंगलों में लगी घनी आग फैलती ही जा रही है जिसकी चपेट में आकर अब तक एक होटल शॉपिंग सेंटर समेत 580 मकान तबाह हो गए हैं जिसके चलते हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ रहा है।
दुबई– भारत ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 9 डकवर्थ लुइस पद्धति से 9 विकेट से हराकर आठवीं बार किताब अपने नाम किया है।