मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ बिन्दुखत्ता निवासी भरत कुमार शर्मा उर्फ भानू का हृदयगति रूकने से हुआ आकस्मिक निधन।
गौरतलब है कि भरत कुमार शर्मा उर्फ भानू पूर्व में लाइनपार संजयनगर में निवास करते थे जिनके पिता अशोक शर्मा सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदार थे।शादी के बाद भानू बिन्दुखत्ता में ही रहने लगे थे उनकी धर्मपत्नी बसंती गड़िया हल्द्वानी की प्रतिष्ठित एडवोकेट है। हमेशा हंसमुख मिज़ाज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भानू का बीते दिनों अचानक पेट दर्द हुआ जिसके बाद परिजनों द्वारा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान अचानक दो बार हार्ट का दौरा पड़ा जिसे डॉक्टरों ने संभाल लिया लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई जिसके बाद परिजनों ने रेफर करवाते हुए भानू को कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान देर रात 12:15 बजे आकस्मिक निधन हो गया। मृतक भानू अपने पीछे दो बेटियां व पत्नी को छोड़कर चले गये।
मृतक भानू की अंतिम शव यात्रा प्रातः 8 बजे बिन्दुखत्ता से चित्रशिला घाट रानीबाग को रवाना हुई जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा।