मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी का मोबाईल नम्बर हुआ हैक ।
पूर्व में तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी रहे है जो कि वर्तमान में डीएफओ टिहरी में तैनात हैं डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया के व्हाट्सएप्प को किसी शरारती तत्वों द्वारा अचानक हैक कर लिया गया जिसके बाद देर रात से सुबह तक कई लोगों को मैसेज करके 25 हजार रुपये की माँग करते हुए 11 बजे तक लौटाए जाने का वायदा किया जा रहा है यही नही हैकर्स द्वारा अपनी यूपीआईडी भेज कर उसके माध्यम से फ्रॉड किया जा रहा है अभी तक वन विभाग के कई रेंजरों सहित पत्रकारों को भी मैसेज भेजे जा चुके हैं ।