मुन्ना अंसारी
बरेली :- मरकज़-ए-अहल-ए-सुन्नत बरेली शरीफ़ में 106 वें उर्स-ए-रज़वी व 9 वें उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत के मौक़े पर नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आर.ए.सी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में तमाम तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। नबीरा-ए-आला हज़रत ने आज आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर रज़ा हेल्पलाइन के वॉलन्टीयर्स को कार्ड सौंपे। उन्होंने उर्स के तीनों दिन के इंतज़ामात के बारे में निर्देश दिए और जगह-जगह लंगर, हेल्पलाइन कैंप, मुफ्त टेंपो सेवा और मेडिकल कैंप की ज़िम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने सभी वॉलन्टीयर्स को तीनों दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा समझाई ताकि ज़ायरीन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने रज़ा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। ये फोन नंबर पोस्टरों और होर्डिंग्स के ज़रिए भी जनता तक पहुंचाए गए हैं।
तीनों दिन के प्रोग्राम में मुस्तैद रहने की नसीहत
हज़रत अदनान मियां ने आरएसी के वॉलन्टीयर्स को नसीहत की है कि उर्स के तीनों दिन मुस्तैद रहें और अपनी-अपनी ज़िम्मेदारियां बाख़ूबी निभाएं। उन्होंने तीनों दिन के प्रोग्राम का ब्योरा वॉलन्टीयर्स को समझाया। उन्होंने बताया कि उर्स के पहले दिन 29 अगस्त को इशा की नमाज़ के बाद मरकज़ी मस्जिद बीबी जी में नातिया मुशायरा होगा। दूसरे दिन मरकज़ी मस्जिद बीबी जी में इशा की नमाज़ के बाद मुफ़्ती-ए-आज़म कॉन्फ़्रेंस होगी। इसमें नातो-मनक़बत और उलामा इकराम की तक़रीरें होंगी। रात 1.40 बजे हुज़ूर मुफ़्ती-ए-आज़म हिंद का क़ुल शरीफ़ होगा। उर्स के तीसरे और आख़िर दिन 31 अगस्त को सुबह से ही ख़्वाजा कुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” पर जलसा शुरू हो जाएगा। दोपहर 2.38 बजे आला हज़रत का क़ुल शरीफ़ होगा।
वॉलंटियर्स को रज़ा हेल्पलाइन कार्ड वितरित करते पदाधिकारी
ज़िले की सभी सीमाओं पर वॉलन्टीयर्स
पीलीभीत की तरफ़ से आने वाले ज़ायरीन की मदद के लिए नवाबगंज में, बदायूँ की दिशा से आने वालों के लिए आँवला में, शाहजहाँपुर की जानिब से आने वालों के लिए फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में, रामपुर की तरफ़ से आने वालों के लिए मीरगंज में और उत्तराखण्ड से आने वालों के लिए बहेड़ी में वॉलन्टीयर्स तैयार रहेंगे। ये टीमें ज़ायरीन को आने वाली किसी भी परेशानी में मदद के लिए तैयार रहेंगी।
तीनों दिन चलेगा लंगर-ए-आम
नबीरा-ए-आला हज़रत ने बताया कि उर्स के पहले ही दिन से ख्वाजा कुतुब स्थित मुख्यालय “बैतुर्रज़ा”, कोहाड़ापीर, महेशपुर पेट्रोल पम्प सहित कई जगहों पर लंगर-ए-आम होगा। इसके अलावा जामियातुर्रज़ा में भी आरएसी की तरफ़ से चाय-नाश्ते का लंगर तीनों दिन चलेगा। उर्स के तीसरे दिन क़रौलान में भी लंगर का इंतज़ाम किया जाएगा। इसके अलावा भी आरएसी कई जगहों पर लंगर कराएगी। ज़ायरीन के ठहरने के लिए मेहमानख़ाने, मरकज़ी मस्जिद बीबी जी के अलावा कई मकान भी लिए गए हैं ताकि अक़ीदतमंदों को किसी तरह की परेशानी न हो।
मुफ़्त टेम्पो सेवा औऱ मेडिकल कैम्प
ज़ायरीन को रेलवे जंक्शन से उर्स स्थलों तक पहुंचाने के लिए मुफ़्त टेम्पो सेवा तीनों दिन जारी रहेगी। उर्स के तीनों दिन मलूकपुर में अज़हरी मस्जिद के पास मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। इसके अलावा उर्स के तीसरे और आख़िरी दिन कोहाड़ापीर पर भी मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। ज़ायरीन को मुफ़्त दवाएं दी जाएंगी।
हाफिज ईमरान रज़ा बरकाती, राष्ट्रीय सचिव, आरएसी
आरएसी मुख्यालय होकर दरगाह पहुंचेंगे चादरों के जुलूस
उर्स के तीनों दिन ज़िले भर से आरएसी की तरफ़ से आने वाले चादरों के जुलूस मुख्यालय आएंगे, जहाँ हज़रत अदनान रज़ा क़ादरी से दुआएं हासिल करने के बाद जुलूस दरगाह पहुंचेंगे।
हेल्पलाइन कार्ड वितरण में ये रहे मौजूद
बारिश के बावजूद वॉलन्टीयर्स को हेल्पलाइन कार्ड बांटे जाने के मौक़े पर बड़ी तादाद में आरएसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती, मुशाहिद रफ़त, राजू बाबा, ताज ख़ाँ, हनीफ़ रज़ा, सईद सिब्तैनी, राशिद रज़ा, अरशद रज़ा, रेहान अली, मुहम्मद जुनैद, इब्ने हसन, आरिफ़ रज़ा, डॉ. साजिद रज़ा, इशरत रज़ा, फ़रदीन हुसैन, शाहबाज़ रजा, ज़ाहिद रज़ा, मुशाहिद रज़ा, समीर रज़ा, मौलाना सैफ़ुर्रज़ा, सय्यद मुशर्रफ़, मौलाना अबरार, अब्दुल मुईद रज़ा, रेशू ख़ाँ, फ़ुरक़ान रजा, आग़ाज़ हुसैन, मुहम्मद रज़ा, उवैस रज़ा, मुहम्मद यूसुफ़, लल्ला गद्दी, मुहम्मद कलीम रज़ा, मुहम्मद माजिद रज़ा, मुहम्मद फ़िरोज़ रज़ा, इरशाद रज़ा, अस्लीम ख़ाँ सहित बड़ी तादाद में आरएसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये हैं आरएसी के रज़ा हेल्पलाइन नंबर
8532812505,8218330686,8273236606, 8273325545, 9756666161, 9319138675, 9759568411, 9910852021, 8630363307, 8126873292, 8279795853, 9458736166, 9927668313, 8077625009, 7999700376