
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- नगर के अंबेडकर पार्क में चल रही शिव कथा में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की कथा का श्रवण कर श्रद्धा और भक्ति के संगम में सराबोर हो रहे हैं पांच दिवसीय कथा के दूसरे दिन आज सृष्टि का उद्भव सती कथा द्वादश ज्योतिर्लिंग का महत्व एवं पंचाक्षर मंत्र की महिमा का सुंदर बखान किया गया इस अवसर पर कथा के मुख्य आयोजक तथा मुख्य वक्ता महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि संपूर्ण चराचर जगत भगवान शिव की अनुकंपा से ही चलाएं मान है भगवान भोलेनाथ की इच्छा और भावना से ही सृष्टि का निर्माण होता है और उन्हीं की इच्छा से प्रलय छा जाता है उन्होंने कहा कि जब इस सृष्टि में कुछ भी नहीं था तब सिर्फ और सिर्फ सदा शिव भोलेनाथ की ज्योति थी वही निराकार ज्योति निर्गुण ब्रह्म संपूर्ण संसार की अधिष्ठात्री है उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति के जन्म जन्मांतर के कर्मों का उदय होता है तब उसे शिव कथा सुनने का सौभाग्य मिलता है इस अवसर को कभी भी जीवन में खोना नहीं चाहिए इस अवसर पर महात्मा आलोकानंद जी तथा महात्मा प्रभाकरानंद ने शिव कथा के गूढ़ रहस्य को समझा कर श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं को शांत किया शिव कथा के दूसरे दिन का शुभारंभ लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा तथा व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष मीना रावत ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर हल्द्वानी से आई शुभांगी जोशी ने शिव महिमा से ओतप्रोत बेहद सुंदर भजन कीर्तनों की प्रस्तुति कर कथा पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया आज कथा के दूसरे मुख्य रूप से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा जोशी हरीश चंद्र कांडपाल अजय उप्रेती श्रीमती उर्मिला मिश्रा रश्मि कबड्वाल बीना जोशी गीता भट्ट राजलक्ष्मी पंडित मधु अग्रवाल तारा पांडे जगदीश अग्रवाल रणवीर सिंह चंद्रा मेलकानी हीरा खाती भगवानदास वर्मा,केशव कांडपाल गंगा राम स्वामी नाथ पंडित देवेन्द्र भंडारी उमेद रावत जीवन रावत हरीश मांझी शंभू दत्त नैनवाल बद्री दत्त कांडपाल देवी दत्त भट्ट अकेला समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे ।