
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आज 27 अप्रैल की प्रातः समय लगभग 5.30 बजे डॉली रेंज के वन कर्मियों एवं वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा डोली रेंज के तिलियापुर अनुभाग के कोटखरा ब्लॉग दछिणी कक्ष संख्या ब-1 जिसमें वन निगम द्वारा विरलन पातन कार्य किया जा रहा था। पातन किए जा रहे लौट से चुराए गए सागौन प्रकाष्ठ के कुल 7 लठ्ठो को पिकअप संख्या UP26-T-7247 मैं अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए पिकअप को सुरक्षित डोली रेंज की तिलियापुर वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।