मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- उत्तराखंड वन विकास निगम के डीएसएम उपेन्द्र सिंह ने आज डिपो नम्बर 4 का औचक निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों के रखरखाव व कर्मचारियों की कार्यशैली सहित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान डीएसएम उपेन्द्र सिंह ने जब कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया तो दो कर्मचारी डयूटी से नदारद मिले जिनका वेतन रोके जाने के निर्देश डिपो अधिकारी को दिये गये इसके साथ ही डिपो में स्थित लकड़ी के रखरखाव व उसकी सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली साथ ही डिपो कार्यालय में पत्रावलियों की जांच करते हुए उसके रखरखाव के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही सभी कर्मचारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त करने के साथ ही डिपो में उनके कार्यो को जाना वही निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अपनी डयूटी से नदारद मिले जिनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए दोनो कर्मचारियों का वेतन रोकने के डिपो अधिकारी मोहन सिंह मेहरा को निर्देश दिये।