मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशानुसार विगत रात्रि गश्त के दौरान किच्छा लालकुआं हाईवे पर किच्छा बाईपास के समीप ट्रक संख्या UP 26 T 6614 को ग्रिट की 579 कुंटल की रॉयल्टी पर रेता अभिवहन करने वाहन ट्रक नंबर UK 06 CB 5513 को समय 12.40 AM पर डस्ट की 558 कुंटल की रॉयल्टी पर रेता अभिवहन करने एवं ट्रक नंबर UP 25 CT 7266 को किच्छा में बिना रॉयल्टी के लगभग 500 कुंटल रेता ( उपखनिज) का ढुलान करते कुल 03 ट्रक पकड़े गए । पकड़े गए ट्रकों को सुरक्षित डॉली रेंज वन परिसर लालकुआं में खड़ा कर दिया गया है। जांच एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।