मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आखिरकार नींद से जागे मलेरिया विभाग ने सेंचुरी मिल के सहयोग से क्षेत्र में पर्चे वितरण कर व स्प्रे कर जागरूकता अभियान चलाया।
लम्बे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहे लाईन पार संजय नगर कॉलोनी में पिछले कई महीनों से डेंगू सहित जनित रोगों की रोकथाम के लिये कोई उपाय नही किये जा रहे है हालांकि सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से नियमित रूप से उक्त कॉलोनी में साफ-सफाई कराई जाती रहती है लेकिन मलेरिया विभाग कर्मचारियों का अभाव बताकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहते है आज मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वैक्टर जनित रोगों डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया एवं जे.ई. आदि से बचाव एवं रोकथाम हेतु डॉ. मनोज काण्डपाल जिला मलेरिया अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में नगर पंचायत से सटी बंगाली काॅलोनी, लाईन पार संजय नगर कॉलोनियों में मलेरिया विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम (एनवीबीडीसीपी) एवं सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआँ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। जिसके अंतर्गत आमजनमानस को पोस्टर व पम्पलेटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया तथा क्षेत्र का सर्वे, सोर्स रिडक्शन एवं लार्वासाइडल स्प्रे आदि का कार्य किया गया। उक्त कार्यवाही में वी.बी.डी. कंसल्टेंट विनय सिंह, मलेरिया निरीक्षक एम.एस. सुलेमान, सीपीपी के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, तनुज तिवारी, गिरीश त्रिपाठी, राम अवतार, प्रशासनिक अधिकारी भरत पाण्डे एवं स्प्रे टीम आदि उपस्थित रहे।