मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दूचौड़ में गर्भवती महिलाओं के लिये अल्ट्रासाउंड एवं प्रसव सुविधा शुरू किये जाने को समाजसेवी ने जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सीएमओ को भेजा।
गौरतलब है कि नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दूचौड़ शासन प्रशासन के लचर व्यवस्था के कारण शुरू नही किया गया था जो कि सफेद हाथी बनकर रह गया था जिसके बाद हल्दूचौड़ के सेवानिवृत्त शिक्षक गोविन्द बल्लभ भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसके बाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद 25 फरवरी 2024 को अस्पताल का शुभारंभ हो गया जिसके बाद अभी तक कई प्रकार की सुविधाओं से मेहरूम 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दूचौड़ में बाल रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक सहित कई नर्से भी तैनात कर दी गई है किन्तु अभी तक गर्भवती महिलाओं के लिये अल्ट्रासाउंड और प्रसव सुविधा शुरू नही किये जाने को लेकर समाजसेवी गोविन्द बल्लभ भट्ट ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समस्या रखी जिसके बाद सुविधाओं को शुरू करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला, ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी, ग्राम प्रधान मीना भट्ट, ग्राम प्रधान हेमा जोशी, ग्राम प्रधान पूजा दुम्का ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन चिकित्साधिकारी सुधीर कन्याल के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को भेजा है।