
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन के प्रमुख मुख्य विधुत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला ने काठगोदाम – लालकुआँ रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्य का इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ बारीकी से निरीक्षण किया जिसके पश्चात लालकुआँ से काठगोदाम तक रेल खंड का गति परीक्षण किया गया । इससे पूर्व उन्होंने नारियल तोड़कर स्पीड ट्रायल का शुभारंभ किया ।
इस दौरान इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने निरीक्षण के बाद कहा कि नवविद्युतीकृत रेल खण्ड का काठगोदाम से लालकुआँ तक निरीक्षण किया गया है जिसके बाद लालकुआँ से काठगोदाम तक गति परीक्षण किया जा रहा है वही उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न ही स्वयं जायें तथा न ही अपने मवेशियों को जाने दें, इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित हो रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिये लोगो को जागरूक रहना चाहिये इस दौरान रेलवे इज्जतनगर मण्डल के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।