
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के अंतर्गत आने वाले लालकुआँ रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनो पर 30 मार्च को विशेष अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियो को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में 30 मार्च को रेलवे सुरक्षा बल लालकुआँ द्वारा गाड़ी सं. 15060 के लालकुआँ रेलवे स्टेशन आगमन पर 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला जिससे पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन हल्द्वानी को सुपुर्द किया गया ।
वही 30 मार्च को रेलवे सुरक्षा बल कासगंज को कासगंज स्टेशन के प्लेटफाॅर्म सं. 03 पर गश्त के दौरान 11 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली जिससे पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, कासगंज को सुपूर्द किया गया ।
वही 30 मार्च को रेलवे सुरक्षा बल कन्नौज को कन्नौज स्टेशन के प्लेटफाॅर्म सं. 01 पर गश्त के दौरान 17 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली जिससे पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाईन कन्नौज के सुपुर्द किया गया ।