


मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने लालकुआँ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी ।
आज एसएसपी पंकज भट्ट ने लालकुआँ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए सभी बैरकों का निरीक्षण किया साथ ही शस्त्रों के रखरखाव की जानकारी ली वही रजिस्टरों के रखरखाव अच्छी तरह पाये जाने पर कोतवाली पुलिस को ईनाम दिये जाने की घोषणा की ।
इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि लालकुआँ कोतवाली में बैरिकों का निरीक्षण किया गया है जिसमे 4 बैरकों को मॉडल बैरिकों में स्थापित किया जा रहा है जिसमे से एक मॉडल बैरक को बना दिया गया है साथ ही कोतवाली में स्थित प्राचीन बिल्डिंग का नवीनीकरण का कार्य किया जायेगा । इस दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना ।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवन्त कम्बोज, मनोज चौधरी, स्थानीय अधिसूचना ईकाई उपनिरीक्षक हिमांशु पाण्डेय, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, एसआई नीरज सिंघल सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।