
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध पातन में लिप्त एक पिकप सीज की है ।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर खमिया वन ब्लॉक, खामिया केंद्रीय बीट बिंदुखत्ता आरक्षित वन क्षेत्र की गश्त के दौरान टीम द्वारा शास्त्री नगर बिंदुखत्ता क्षेत्र में रमेश चंद्र जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी के काबिज खेत में एक यूकेलिप्टस का हरा खड़ा वृक्ष कटा पाया जिसका प्रकाष्ठ पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर Uk04CA 7875 में लदा था। उक्त वृक्ष शकील अहमद पुत्र छिदन अहमद निवासी ग्राम सजना किच्छा द्वारा काटा गया था जिसे किच्छा ले जाए जाने की तैयारी के दौरान ही वन कर्मचारियों द्वारा अपने कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर सीज कर दिया गया है ।
टीम में वन आरक्षी पान सिंह मेहता, वन आरक्षी नीरज सिंह रावत मौजूद रहे ।