
मुन्ना अंसारी
देहरादून :- उत्तराखंड प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डा. शैलजा भट्ट का आज सुबह मार्निग वॉक के दौरान एक्सीडेंट हो गया । उन्हें मसूरी रोड स्थित मैक्स चिकिसालय में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं ।
मिल रही जानकारी के अनुसार डा. शैलजा भट्ट आज सुबह अपने रेसकोर्स स्थित आवास से सुबह की सैर के लिए निकली थी । उन्हें रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद घायल डॉक्टर शैलजा भट्ट को राहगीरों की मदद से अस्पताल भेजा गया। इसके बाद डा. भट्ट के मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।