ओड़िशा- रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन डीआरडीओ ने मंगलवार को छोटी दूरी वाली एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जो जमीन से हवा में मार कर सकती है। यह परीक्षण ओडिशा के तट के समीप चांदीपुर में किया गया है।
नई दिल्ली- किसान आंदोलन को जल्द ही खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पास अपने पांच प्रस्ताव भेजे इन पांच प्रस्तावों को लेकर मोर्चे की ओर से रुख स्पष्ट कर दिया गया है आगे की रणनीति को लेकर बुधवार को मोर्चा की बैठक होगी।
नई दिल्ली- नागालैंड में अफस्पा कानून हटाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखेगी नागालैंड सरकार । सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 14 नागरिकों के मारे जाने के मामले को लेकर नागालैंड मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया।
नई दिल्ली- भारत और रूस के बीच जल्द ही ई- वीजा की शुरुआत हो सकती है भारत और रूस के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में इसकी सहमति बनी है दोनों पक्षों ने कहा है कि भारत और रूस एक दूसरे के नागरिकों की आवाजाही को बढ़ाने के लिए वीजा नियमों को बेहद सरल बनाएगी जिसमें ई-वीजा की सुविधा भी शामिल है।
नई दिल्ली- आयकर विभाग ने तमिलनाडु में आभूषण कपड़ा व घरेलू उपकरणों की बिक्री से संबंधित दो समूह पर छापेमारी के बाद करोड़ों रुपए की कर चोरी का पता लगाया है। साथ ही इस अभियान के दौरान विभाग ने 10 करोड़ की नगदी और 6 करोड़ रूपए के गहने भी जब्त किए हैं।
नई दिल्ली- नई दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में एक शख्स ने नशे की हालत में अपने 3 साल के बेटे को दीवार पर पटक कर मार डाला। पति पत्नी के बीच बच्चे की देखभाल को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली- पूर्वी निगम जल्द ही स्ट्रीट फूड वेंडर्स को स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस जारी करने जा रहा हैं। जोनल वेंडिंग कमेटी द्वारा अनुमोदित स्ट्रीट फूड वेंडर्स को अपना व्यापार करने के लिए स्थान के साथ ही अब स्वास्थ्य व्यापार का लाइसेंस भी दिया जाएगा।
नई दिल्ली- दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब होने के बाद अब स्वच्छ ईंधन से नहीं चलने वाली फैक्ट्रियां 12 दिसंबर तक बंद रहेगी स्वच्छ इंधन के बिना संचालित होने वाले उद्यमों पर 12 दिसंबर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही आगे निर्देश जारी किए जाएंगे।
बैंकॉक- म्यांमार की एक विशेष अदालत ने नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की को असंतोष भड़काने और प्राकृतिक आपदा कानून के तहत कोविड नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 4 साल की कारावास की सजा सुनाई थी। जिसे अब 4 साल से घटाकर दो साल कर दिया गया हैं।
स्विट्जरलैंड- यूरोपीय देश स्विटजरलैंड में आत्महत्या करने या इच्छामृत्यु चाहने वाले लोगों की मदद के लिए स्विटजरलैंड सरकार ने एक इच्छामृत्यु की मशीन(सुसाइड पॉड) को कानूनी मंजूरी दी है।इस मशीन की सहायता से सिर्फ एक मिनट में ही इंसान बिना दर्द के मौत की नींद सो सकता है।
Very interesting details you have observed, regards for putting up.Raise blog range