नई दिल्ली। आगामी 12 मार्च को होनी वाली नीट पीजी परीक्षा को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 से 8 हफ़्तों के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि 12 मार्च को होने वाली परीक्षा नीट पीजी काउंसलिंग खत्म होने से पहले ही आयोजित किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक छात्रों से संबंधित कारणों के चलते परीक्षा को मई-जून 2022 में करवाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि छात्र मांग कर रहे थे कि कोरोना काल में होने वाली नीट पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया जाये। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अभ्यर्थियों ने याचिका भी दायर की थी। जिसमें दावा किया गया कि MBBS पास स्टूडेंट्स कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप अवधि पूरी नहीं कर पाये हैं। ऐसे में वो परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में याचिका में कहा गया था कि जब तक इंटर्नशिप पूरी नहीं होती तब तक एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी जाये।