भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन गगनयान 2023 में लॉन्च किया जाएगा। प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसके बाद अमेरिका, रूस और चीन के बाद मानव अंतरिक्ष यान मिशन शुरू करने में भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।
मैक्सिको- नॉर्थ अमेरिकी देश मैक्सिको के चियापास राज्य के दक्षिणपूर्वी मैक्सिकन शहर तुक्स्टला गुटिरेज के समीप देर रात दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए।
नई दिल्ली-दिल्ली के बॉर्डरों पर 378 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन आखिरकार समाप्त हो गया तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस लिए जाने के बाद एमएसपी सहित अपनी अन्य मांगों पर सरकार से सहमति बनने और आधिकारिक पत्र मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार की दोपहर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
नई दिल्ली- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह हुए टिफिन बम धमाके में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड( एनएसजी )ने घटनास्थल की जांच की लेकिन अब तक कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।
नई दिल्ली- कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैनिक कर्मियों की निधन की ट्राई सर्विस जांच शुरू हो गई है यह जांच भारतीय वायु सेना की एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होगी।
कुन्नूर-वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए mi-17 हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स आखिरकार सेना को बरामद हो गया इससे दुर्घटना से संबंधित कई अहम जानकारियां मिल सकेगी।
देहरादून- देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड बेहद सादगी से संपन्न होगी। मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद अकादमी प्रशासन ने पीओपी से जुड़े अन्य सभी समारोह निरस्त कर दिए हैं।
वाराणसी- राजस्व आसूचना निदेशालय (बीआरआई) ने कैंट रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े 4 किलोग्राम से अधिक सोने के बिस्किट बरामद किए हैं जिसमें पुलिस ने त्रिपुरा के अगरतला निवासी एक डिलीवरी मैन को गिरफ्तार किया है इस बिस्किट की कीमत 2 करोड़ से अधिक की है।
नई दिल्ली- फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 13 दिन पहले सरकारी अस्पतालों में शुरू की गई हड़ताल गुरुवार को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला 1 सप्ताह के अंदर न होने पर 16 दिसंबर से रेजिडेंट डॉक्टर दोबारा अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को ठप करेंगे।
जयपुर- बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और अभिनेता विकी कौशल गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए हैं दोनों का विवाह सवाई माधोपुर में स्थित होटल बरवाड़ा फोर्ट के मर्दाना महल में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ।