लंदन- भारत समेत 60 से अधिक देशों तक फैल चुके कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते ब्रिटेन में विश्व की इस वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस मौत की पुष्टि की है।
नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली को स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने निशुल्क योग कक्षाएं चलाने का फैसला लिया है इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम की शुरुआत भी कर दी है।
नई दिल्ली- आईआईटी दिल्ली अब भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेशी उपकरणों का निर्माण करेगा। संस्थान वायु सेना के अत्याधुनिक हथियारों के रखरखाव के लिए एक स्वदेशी समाधान भी विकसित करेगा।
नई दिल्ली- कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए दिल्ली आईआईटी के विज्ञानियों ने आरटी पीसीआर जांच की एक नई तकनीक विकसित की है जिस तकनीक से महज 90 मिनट में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हो सकेगी।
नई दिल्ली- विधानसभा में फांसी घर में फांसी देने के लिए बना करीब एक सदी पुराना ढांचा मिला है जिसमें 2 लोगों को एक साथ फांसी पर लटकाए जाने के लिए गरारी लगी हुई हैं। दिल्ली विधानसभा में इसे संरक्षित किया जाएगा जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखेंगे।
नई दिल्ली- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सोमवार को दिल्ली देहरादून आर्थिक गलियारा एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है ट्रिब्यूनल ने इसके साथ पर्यावरण को कोई क्षति ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए एक 12 सदस्यी समिति का गठन भी कर दिया है।
श्रीनगर- उत्तरी कश्मीर में भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर अपने अन्य साथी के साथ दो सरकारी रायफल लेकर फरार हो गया जिसे पकड़ने के लिए कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही उसके सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
देहरादून- उत्तराखंड में बढ़ते साइबर लूट के मामले को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अब देश के आईआईटी के साथ मिलकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी उत्तराखंड व आईआईटी कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करेगा।
इजरायल- मॉडल हरनाज कौर संधू ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया है। चंडीगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय हरनाज ने प्रतियोगिता में 79 देशों की प्रतिभागियों को पछाड़कर यह खास उपलब्धि हासिल की है इस प्रतियोगिता का आयोजन इजरायल में किया गया था। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज भारत में वापस लौटा है।