नई दिल्ली- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अगले 6 महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका लाने की योजना है कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘कोवैक्स’ टीके का परीक्षण चल रहा है और यह 3 साल और उससे अधिक की आयु के बच्चों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा।
नई दिल्ली- सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक फर्जी ऑडियो के खिलाफ छात्रों को आगाह किया है जिसमें दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी की परीक्षा में त्रुटि के चलते छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाएंगे जबकि सीबीआई बोर्ड ने इस ऑडियो का खंडन किया है।
जम्मू- श्रीनगर में पुलिस बल पर हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद कश्मीर रेंज के आईजी पी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में अब सभी पुलिसकर्मियों को बुलेटप्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सोनीपत– किसानों के धरना समाप्त होने के बाद जीटी रोड से अवरोध हटाने व मरम्मत का काम जारी है बुधवार को इस रोड को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा लेकिन शुरुआत में कुंडली सिंघु बॉर्डर से केवल छोटे वाहनों को गुजरने की ही अनुमति होगी।
लखनऊ- लखीमपुर खीरी घटना की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र और उसके सहयोगी द्वारा जानबूझकर सुनियोजित साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया था।
नई दिल्ली– दिल्ली में कोरोना के नए वैरीअंट ओमीक्रोन के चार और महाराष्ट्र में ओमनीक्रोन के 8 नए मामले आने के बाद इन सबको मिलाकर देश में अब तक इस नए वेरिएंट के कुल 57 मामले सामने आ गए हैं।
नई दिल्ली- कोरोना महामारी के चलते करीब डेढ़ साल से बंद दिल्ली काठमांडू बस सेवा 15 दिसंबर से फिर शुरू हो रही है दिल्ली परिवहन निगम के उपप्रमुख महाप्रबंधक आर एस मिनहास ने बताया कि दिल्ली काठमांडू बस सेवा 15 दिसंबर से अंबेडकर बस टर्मिनल से सुबह 10 बजे चलेगी।
लंदन- इंग्लिश प्रीमीयर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड और ब्रैंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है।