नई दिल्ली– कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांचो चुनावी राज्यों में रैली रोड शो पदयात्रा और जनसभाओं पर लगे प्रतिबंध को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली– दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 12 से मिली हार के अगले दिन शनिवार को विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।
हरिद्वार – धर्म संसद मामले में उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार की रात जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के पर माध्यम परमाध्यक्ष यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर-74 वे सेना दिवस के अवसर पर राजस्थान के जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर खादी से बना एक विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया गया यह विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है।
नई दिल्ली – भारतीय सेना ने शनिवार को एक जंगी वर्दी कॉम्बैट यूनिफॉर्म का अनावरण किया ।यह वर्दी बेहद आरामदायक जलवायु के अनुकूल और डिजिटल पैटर्न की विशेषता पर आधारित है।
जम्मू के सांबा जिले की सब सेक्टर रामगढ़ में एक भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अग्रिम क्षेत्र बल्लर में शनिवार को बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठियें को धर दबोचा।जिसके बाद देर शाम को फ्लैग मीटिंग कर घुसपैठियों को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
श्रीनगर – जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लगातार दूसरे दिन आतंकियों की आईईडी धमाकों और टारगेट किलिंग एक और बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दिया है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को बांदीपोरा में 10 किलो की एक आईईडी को निष्क्रिय किया जबकि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के 6 और ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया।
पोरबंदर– गुजरात के पोरबंदर शहर में एक समुदाय के दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान सेना के पूर्व चेयरमैन ने गोली चला कर दो लोगों की हत्या कर दी। शुक्रवार की रात हुई इस घटना के लिए स्थानीय भाजपा पार्षद और उनके पुत्र समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
न्यूयॉर्क – अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में जेसीके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतवंशी एक टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि हमलावर ने सिख ड्राइवर की पगड़ी खींच ली थी और कहा था कि पगड़ी धारी लोग अपने देश वापस जाओ।
अगरतला -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा और बांग्लादेश को जोड़ने के लिए एक और हाईवे बनाने का फैसला लिया है इस हाइवे के जरिए पड़ोसी देश के को मिला शहर को त्रिपुरा के उदयपुर से जोड़ा जाएगा।