नई दिल्ली- संसद का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ते हुए तय समय से एक दिन पहले ही खत्म हो गया। इस दौरान विपक्ष ने लखीमपुर खीरी कांड और सांसदों के निलंबन पर अपना रोष व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा काटा जिसके बाद हंगामे को देखते हुए दोनों सदन अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिए गए।
नई दिल्ली- रक्षा मंत्रालय ने राफेल लड़ाकू विमान में मिसाइल लगाने वाली यूरोपीय कंपनी एमबीडीए पर कंपनी के बीच हुए समझौते की शर्तों का पालन ना करने पर करीब दस लाख यूरो (8. 54 करोड) रुपए का जुर्माना लगाया है।
नई दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को जल्द ही सीआरपीएफ की महिला कमांडो की सुरक्षा मिलने जा रही है। वीआईपी सुरक्षा में प्रशिक्षित सीआरपी की महिला कमांडो की पहली टुकड़ी जल्द ही इन लोगों की सुरक्षा में तैनात होगी। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी यह महिला कमांडो की टुकड़ी वीआईपी लोगों के साथ जायेगी।
वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईआईटी कानपुर का के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे जहां पीएम मोदी काशी समेत पूर्वांचल की जनता को 2096 करोड़ का तोहफा देंगे।
लखनऊ- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना संक्रमित पाई गई।कुछ दिन पूर्व उनकी पुत्री टीना यादव कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
मोहाली- शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई मजीठया पर करीब 6 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में केस दर्ज किए गए हैं।
पंजाब- पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों का वेतन जारी न करने के आदेश दिए हैं सरकार ने आदेश दिया है कि सरकारी कर्मचारियों को कोरोना टीका प्रमाण पत्र दिखाना होगा अगर कोई कर्मचारी प्रमाण पत्र नहीं दिखाता है तो उसका वेतन जारी नहीं किया जाएगा।
बालेश्वर- ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल दीप पर डीआरडीओ ने स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘ प्रलय’ का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल जमीन से जमीन पर मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल है जो करीब 500 किलोमीटर तक प्रहार करने की क्षमता रखती है।
श्रीनगर- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिज बिहाडा में आतंकियों ने पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी वहीं आतंकियों ने श्रीनगर के डाउनटाउन में घर के बाहर घूम रहे एक नागरिक को भी गोली मारी जिसमें उसकी भी मौत हो गई। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन रजिस्टेंस फ्रंट ( टीआरएफ) ने ली हैं।
मुंबई- एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से 94वें ऑस्कर पुरस्कारों के 10 वर्गों में शॉर्टलिस्ट फिल्मों की सूची जारी की गई है जिसमें रिंटू थॉमस और सुमित घोष द्वारा निर्देशित भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘राइटिंग विद फायर ‘ ने टॉप 15 में अपनी जगह बनाई है।
नई दिल्ली- भारत की अनाहत सिंह ने फिलाडेल्फिया में आयोजित जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर 15 वर्ग का खिताब अपने नाम किया है वर्षीय अनाहत ने फाइनल मुकाबले में मिश्र की जेदा मारेई को 11-9, 11- 5, 8- 11 और 11-5 से हराया।
ढाका- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है।
वॉरसा – पोलैंड में बुधवार को कोरोना के 775 मरीजों की मौत दर्ज की गई है जिसके बाद इस देश में एक दिन में हुई इतनी ज्यादा मौतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
बैंकॉक- उत्तरी म्यांमार के काचन राज्य में जेड खदान में हुए भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस भूस्खलन में कम से कम 80 लोग लापता हो गए हैं जिनका खोज व बचाव अभियान जारी है।
बीजिंग- चीन ने कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के ख़तरे को देखते हुए उत्तरी सियान शहर में लॉकडाउन लगा दिया है।