कानपुर– कई घंटों तक चली जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय डीजीजीआई की कार्रवाई ने कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है, पीयूष जैन के पास से कन्नौज और कानपुर स्थित आवास से मिले रुपयों को मिलाकर अब तक लगभग 280 करोड़ की बरामदगी हो चुकी है। वही कारोबारी के दोनों बेटे भी हिरासत में है।
नई दिल्ली– नागालैंड में सेना की फायरिंग में मारे गए 14 लोगों की घटना के बाद केंद्र सरकार ने नागालैंड में लगे अफस्पा कानून को हटाने की संभावना पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है यह पांच सदस्यीय समिति जांच के 45 दिन बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बिहार– मुजफ्फरनगर जिले में नूडल्स और नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री अंशुल स्नैक्स एंड वेवव्रिज प्राइवेट लिमिटेड का बॉयलर फटने से फैक्ट्री में मौजूद सात लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नई दिल्ली– कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने इस संक्रमण से बचने के लिए राजधानी में आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।जिसमें इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी।
नई दिल्ली– नागालैंड में हुई फायरिंग की घटना से नागालैंड वासियों में आक्रोश व्याप्त है और वह जल्द ही इस घटना की जांच की मांग कर रहे हैं ऐसे में भारतीय सेना ने नागालैंड के लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मौन जिले में 4 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना की जांच तेजी से चल रही है और वह जल्द ही पूरी हो जाएगी।
नई दिल्ली– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेरोगेसी (विनियम ) अधिनियम 2021 को अपनी मंजूरी दे दी है। मंजूरी के तत्काल बाद इसे सरकारी गजट में प्रकाशित कर दिया गया है।यह विधेयक राज्यसभा में 8 दिसंबर को पारित हुआ था इसके बाद लोकसभा में इसे 17 दिसंबर को पारित किया गया था।
नई दिल्ली– 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान भ्रष्टाचार के समेत अन्य आरोपों में घिरे सेना के एक कैप्टन का जनरल कोर्ट मार्शल किया जाएगा यह जीसीएम 10 जनवरी 2022 से पश्चिमी कमान मुख्यालय में शुरू होगा।
नई दिल्ली– 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को अपनी गंभीर बीमारी का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही कोरोना की बूस्टर डोज लगेगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोविंद प्लेटफार्म के कामकाज प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा है कि कोरोना की प्रिकॉशन डोज लगवाने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अपनी गंभीर बीमारी का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
जोहानिसबर्ग– दक्षिण अफ्रीका में नस्ली रंगभेद विरोधी अभियान और एलजीबीटी अधिकारों के लिए शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आर्चबिशप डेसमंड टूटू का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। टूटू को 1984 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
लंदन– अपने जिस विंडसर कैसल महल में क्रिसमस मनाने आई ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के महल में घुसे 19 वर्षीय एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।