नई दिल्ली- चुनाव आयोग की केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ हुई चुनावी राज्यों में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन वेरिएंट से मौजूद स्थिति की समीक्षा के दौरान सुझाव दिया गया उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत जिन भी पांच राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं उन सभी राज्यों में टीकाकरण में तेजी लाई जाए इसके साथ ही आयोग ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)को चुनाव के दौरान ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए बेहतर कदम उठाने के लिए भी कहा है।
नई दिल्ली- देश में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे 15- 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोरोना टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से पंजीकरण शुरू हो जाएगा यह पंजीकरण को एप पर स्कूल के पहचान पत्र या आधार कार्ड से किया जा सकता है। बच्चे कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन या टीकाकरण केंद्र पर ऑफलाइन दोनों तरह से ही पंजीकरण करवा सकते हैं।
नई दिल्ली- 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीके की बूस्टर डोज 9 महीने पूरे होने के बाद ही दी जाएगी। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने के लिए डॉक्टर का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महाराष्ट्र के संत कालीचरण की महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी और नाथूराम गोडसे की जय बोलने को लेकर एक बार सियासत फिर से गरमा गई है इस मामले में बीती रात पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नई दिल्ली- जनता दल यूनाइटेड से राज्यसभा सदस्य डॉ. महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र का 81 वर्ष की उम्र में अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।
नई दिल्ली- चीन मामलों में विशेषज्ञ और पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है। विक्रम मिसरी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है।
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2022 में विदेश दौरों की शुरुआत दुबई से करेंगे जो यात्रा 6 जनवरी को शुरू हो सकती है इस दौरान मोदी दुबई एक्सपो में भी भाग ले सकते हैं।
देहरादून- नए साल का जश्न मनाने मसूरी- नैनीताल आ रहे पर्यटकों को होटल में कमरा बुक होने पर ही एंट्री मिलेगी अन्यथा पर्यटकों को चेकिंग पॉइंट से ही वापस लौटा पड़ेगा। वही नैनीताल में भी पर्यटकों को बुकिंग और पार्किंग होने पर ही शहर में प्रवेश किया करने दिया जाएगा जबकि सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटक देर रात को जश्न नहीं मना सकेंगे।
कानपुर- इत्र कारोबारी पीयूष जैन को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीजीजीआई ने बताया कि पीयूष जैन के आवास कानपुर में 177 कन्नौज में 17 समेत 194 करोड़ नगदी व 23 किलो सोना और 600 किलो चांदी का तेल मिलने की पुष्टि हुई है साथ ही एक 1-1 किलो के 23 सोने के बिस्कुट भी मिले हैं जिनमें विदेशी मुहर भी लगी हुई है इन बिस्किट की कीमत 11.50 करोड़ और तेल की कीमत 6 करोड़ है। जिसके बाद अब तक पियूष के पास से 211.50 करोड रुपए की बरामदगी हो चुकी है।
सुकमा- तेलंगाना -छत्तीसगढ़ सीमा पर सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया मारे गए नक्सलियों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है।यह कार्रवाई तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
श्रीनगर- आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ वहीं पुलिस ने पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है।
औरैया- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट 2021 का पेपर लीक प्रकरण में शामिल पेपर सॉल्विंग गैंग के 11 सदस्यो को स्पेशल टास्क फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पकड़ा हैं जिनमें एक मुख्य आरोपी नोएडा में डिजिटल भारत नाम की मार्केटिंग कंपनी का संचालक है।बता दें कि पिछले दिनों यूपी टेट की परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका पर्चा लीक हो गया था।
नई दिल्ली- वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी सोमवार को दक्षिण कोरिया की चार दिवसीय यात्रा में रवाना हो गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ करना है।
जम्मू- बर्फबारी से सड़के बंद होने के कारण फजीहत झेल रहे कारगिल जिले के लोगों के लिए वायु सेना की कूरियर सेवा कल से शुरू हो जाएगी इसके लिए वायु सेना के एएन- 32 विमान की ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है ।यह विमान सेवा हर सोमवार वह बुधवार को मिलेगी जिसमें कारगिल से लेह, श्रीनगर जम्मू के लिए यात्रियों की आवाजाही की जाएगी।
कोलंबो- श्रीलंका ने स्थानीय निवासियों से शादी के इच्छुक विदेशियों के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करना अनिवार्य कर दिया है ।अब श्रीलंका वासियों से शादी करने की इच्छा रखने वाले विदेशियों को रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करना होगा।यह नया कानून एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगा।
लंदन- सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हत्या करने का एलान करते हुए नजर आ रहे और अपने को भारतीय सिख बताने वाले युवक को महारानी के विंडसर कैसल महल से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि प्रिंस चार्ल्स उनकी पत्नी कैमिला और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इन दिनों अपने विंडसर कैसल में क्रिसमस की छुट्टियां बिता रहे हैं।