वाशिंगटन- भारतीय मूल की अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ ) की पहली उप प्रबंध निदेशक होंगी। यह पद आईएमएफ में दूसरे नंबर का पद होता है। गीता गोपीनाथ जियोफ्रे ओकामोटो की जगह यह पद संभालेंगे।
लाहौर- पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथियो ने पंजाब प्रांत में शुक्रवार को ईश निंदा के आरोप में कट्टरपंथी संगठन तहरीक- ए- लब्बैक पाकिस्तान ( टीएलपी) के समर्थको ने श्रीलंका के एक नागरिक की पीट पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया।
नई दिल्ली- विपक्ष की ओर से तीखे विरोध के बीच शुक्रवार को लोकसभा में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) के निदेशकों का कार्यकाल अधिकतम पांच वर्ष तक बढ़ाने संबंधी दो विधेयक पेश हो गए।
नई दिल्ली- ब्रिटेन से लौटे दो यात्रियों में हुई कोरोना की पुष्टि इन यात्रियों को शुक्रवार को लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। जिसके बाद अस्पताल मे विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमित यात्रियों की संख्या 12 हो गई हैं। इससे पहले गुरुवार तक अस्पताल में ब्रिटेन, बेल्जियम और फ्रांस से लौटे 10 यात्रियों का इलाज चल रहा था।
उत्तराखंड- चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति स्पष्ट करनी शुरू कर दी है इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं वह बेरोजगार को साधते हुए एक बड़ा ऐलान किया है हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो न्याय योजना के तहत हर बेरोजगार को ₹5000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जाएगा साथ ही सभी बंद पेंशनों को भी शुरू कर दिया जाएगा।
कीरतपुर/रूपनगर -हिमाचल से चंडीगढ़ जा रही बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत का किसान संगठनों ने बूंगा साहिब पर घेराव किया कंगना करीब 2 घंटे तक किसानों के घेरे में रही। किरतपुर साहिब कुराली फोरलेन मार्ग के एक लेन में कंगना के काफिले के आगे और पीछे किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर दिए इस दौरान करीब 20 मिनट तक हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने बमुश्किल कंगना को किसानों के बीच से सकुशल बाहर निकाला।
नई दिल्ली- बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर फैसला वैज्ञानिक सलाह पर होगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना महामारी पर राजनीति करने वाले विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा की महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार की कमियां गिनाने के बजाय विपक्ष को यह देखना चाहिए कि सरकार ने इस दौर में क्या-क्या बेहतर काम किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर फैसला वैज्ञानिक सलाह के आधार पर ही किया जाएगा।
लंदन- पुर्तगाल की दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड की इंग्लिश प्रीमीयर लीग फुटबॉल में आर्सेनल पर 3-2 की रोमांचक जीत दर्ज की. रोनाल्डो ने इस दौरान शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने 800 गोल पूरे किए रोनाल्डो ने मैच में 52 वे मिनट में गोल कर क्लब और देश के लिए कुल मिलाकर 800 गोल के आंकड़ों को पूरा किया।
बाली- बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी भारत की पीवी सिंधु को शुक्रवार को ग्रुप-ए के अपने तीसरे और अंतिम महिला सिंगल्स मैच में थाईलैंड की शीर्ष वरीय पोर्नापावी चोचुवोंग से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
बॉलीवुड एक्टर व फुकरे फिल्म अभिनेता अली फजल अब जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में अदाकारी करते हुए नजर आएंगे इस फिल्म का नाम होगा कंधार और यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
Very fantastic info can be found on web site.Raise your business