राजस्थान/टोंक- हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैन्यभूमि के गौरव CDS जनरल बिपिन रावत पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक युवक को टोंक पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि टोंक शहर के राज टॉकीज के समीप रहने वाले जावाद खान(21) पुत्र अब्दुल नक्की खान को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें की जावाद ने जनरल बिपिन रावत के शहीद होने की सूचना के बाद बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर सीडीएस बिपिन रावत को लेकर एक अभद्र और अमर्यादित पोस्ट डाली थी। जिसके बाद उसका पोस्ट वायरल होते ही लोगो में आक्रोश भड़क गया था और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग जोर पकड़ने लगी थी। हालांकि आरोपी ने पोस्ट डालने के 1 घंटे बाद डिलीट कर दी थी तब तक उसे हजारों लोग देख चुके थे। जिसके बाद टोंक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।