कर्नाटक में अपने लोन आवेदन को अस्वीकृति मिलने से आक्रोशित एक शख्स ने कथित तौर पर बैंक में आग लगा दी। बैंक में आग भड़कने के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कर्नाटक पुलिस के अनुसार ऋण आवेदन की अस्वीकृति से नाराज, एक व्यक्ति ने रविवार को हावेरी जिले में स्थित एक बैंक को आग लगा दी। बताया की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया की पुलिस ने कागिनेल्ली थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 436, 477, 435 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
