नई दिल्ली- तमिलनाडु के कुन्नूर में आज क्रैश हुए सेना हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही हैं। इस विमान दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई हैं। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख व्यक्त किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
बता दें की ये दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दोपहर को हुआ था। जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 विमान था। डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है। लेकिन आज ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।
Very interesting points you have mentioned, appreciate
it for putting up.Raise your business