मुंबई– देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो ने सभी की चिंता बढ़ा दी हैं देश में एक ओर जहां इसके केसों में भारी उछाल आ रहा हैं तो वहीं दूसरी ओर यह कोरोना बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी लगातार अपना कहर ढा रहा हैं, आए दिन कोई न कोई सेलेब्स इसकी चपेट में आ रहा हैं, वहीं सुबह खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, तो अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हैं की, कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के बावजूद भी मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण है।
उन्होंने लिखा, की मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। 2-4 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए है, कृपया जल्द से जल्द अपने कोरोना टेस्ट करवाए और खुद को सुरक्षित कर ले।

बता दें कि इस समय कोरोना वायरस ने मनोरंजन जगत में कहर बरपाया हुआ है। बीते कुछ दिनों में करीना कपूर, अमृता अरोरा, महीप कपूर, अर्जुन कपूर, नोरा फतेही और मृणाल ठाकुर समेत कुछ अन्य स्टार इसकी चपेट में आ चुके हैं।
l5xycz