नई दिल्ली- हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गवाने वाले देश के पहले सीडीएस अधिकारी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का सैनिक सम्मान के साथ शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर स्थित श्मशान घाट में अन्तिम संस्कार किया गया। एक ही चिता पर दोनों के शवों को उनकी बेटियों ने मुखाग्नि दी।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय वायु सेना के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो गई है। इसके अलावा लांस नायक बी साई तेजा और विवेक कुमार के शव की भी पहचान कर ली गई है। आज इन सभी के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा।
नई दिल्ली- भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है।ओमिक्रॉन से संक्रमित नए मरीजों में महाराष्ट्र की एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17, राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, कर्नाटक में दो और दिल्ली में एक ओमिक्रोन से संक्रमित मामले हैं।
नई दिल्ली-हिंदुओं और सिखों का 104 लोगों का जत्था एक विशेष विमान से शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचा है। सरकार इन सभी लोगों को भारत लाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी। इस जत्थे में 10 भारतीय नागरिक और बाकी अफगानी नागरिक है इसके साथ ही अफगानिस्तान के गुरुद्वारों और काबुल के प्राचीन मंदिर में रखे गुरु ग्रंथ साहिब महाभारत रामायण गीता समेत अन्य हिंदू ग्रंथों को भी भारत लाया गया है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में कैंट थाना क्षेत्र के बरारू स्थित इसाई मिशनरी के सेवा धाम आश्रम के एक छात्र के पिता ने आश्रम पर बच्चों पर मतांतरण के लिए दबाव बनाने और उन्हें गौ मांस खिलाने का आरोप लगाया है।
छात्र की पिता की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 48 घंटे में निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बलरामपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का दौरा करेंगे । साथ ही सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे। 9208 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। जिसका लाभ 30 लाख किसानों को मिलेगा।
श्रीनगर- उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने गश्त कर रहे पुलिस दल पर हमला कर दिया इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन हमलावरों का कोई पता नहीं चल पाया।
लंदन- प्रतिष्ठित भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोशी को रॉयल गोल्ड मेडल 2022 प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान वास्तु कला के क्षेत्र में दुनिया के सर्वोच्च सम्मान में से एक है रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्टस (आरआईबीए) ने इसकी घोषणा की है।
कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान में गणितज्ञ की प्रोफेसर नीना गुप्ता को एफाइन संयुक्त बीजगणितीय ज्यामिति और क्रमविनिमेय बीजगणित में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों का 2021 डीएसटी-आईसीटीपी-आईएमयू रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
दिल्ली- दिल्ली के बल्लेबाज यश धूल संयुक्त अरब अमीरात यूएई में 30 दिसंबर से शुरू होने वाले आईसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत की 20 सदस्य टीम की कप्तानी करेंगे।