वाशिंगटन– अमेरिका के मध्य पश्चिमी और दक्षिणी इलाके के 5 राज्यों में बवंडर व खराब मौसम ने भारी तबाही मचाई जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई बात करें केंटूकी की तो यहां करीब 70 लोग इस बवंडर में अपनी जान गवां चुके हैं।
नई दिल्ली- एक साल से भी ज्यादा समय से हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानो ने शनिवार को अपनी घर वापस शुरू कर दी है। यूपी गेट, कुंडली बॉर्डर टिकरी बॉर्डर पर सालो से लगे किसानों के टेंट अब हटने लगे हैं जल्द ही यह इलाका पूरी तरह खाली हो जाएगा।
हरिद्वार- तमिलनाडु की कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की गई। उनकी दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने पूरी विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में प्रवाहित की।
नई दिल्ली-अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद पहली बार भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय आधार पर सहायता भेजी है। भारत ने 1.6 टन दवाइयां काबुल में सहायता के तौर पर भेजे हैं।
जम्मू- जम्मू कश्मीर में अब प्रत्येक व्यक्ति के पास उसकी जमीन का पूरा रिकॉर्ड होगा राजस्व विभाग सभी व्यक्तियों को जमीन खाता पुस्तिका जारी करेगा शुरुआत में जमीन खाता पुस्तिका केवल जम्मू और श्रीनगर के शहरों में ही दी जाएगी धीरे-धीरे इस योजना को प्रदेश भर में विस्तारित कर दिया जाएगा।
देहरादून- सोशल मीडिया में देश के पहले सीडीएस और अन्य दिवंगत सैनिकों को लेकर कुछ अराजक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को उत्तराखंड की धामी सरकार ने गंभीरता से लिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ ठोस से ठोस दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून– उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंध अधिनियम को निरस्त करने की मांग पर शनिवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुहर लग गई है। सदन ने 1353.79 करोड़ के द्वितीय अनुपूरक बजट समेत अपने नौ विधेयक भी पारित कर दिए हैं।इसके साथ ही विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
तिरुवंतपुरम – मलयालम फिल्मकार अली अकबर ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से आहत होकर अपनी पत्नी समेत इस्लाम धर्म को त्यागने की घोषणा की है उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि “मैं आज से मुसलमान नहीं हूं मैं एक भारतीय हूं और जल्दी वह हिंदू धर्म अपनाएंगे और अब रामसिंहन हैं उनका नाम होगा “।
उत्तर प्रदेश- अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए पटना के महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से शनिवार को दो करोड़ रुपए की दूसरी किस्त भी भेंट की गई।महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को 2 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
नई दिल्ली– फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की चोरी हुई घड़ी असम के शिवसागर जिले से शनिवार को बरामद कर ली गई है इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है बता दें कि यह घड़ी दुबई से चोरी हो गई थी और हर्वो ब्रांड की इस घड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रूपए हैं।
जयपुर– भारत ने रक्षा क्षेत्र में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की है रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ ) और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मिलकर शनिवार को पोखरण रेंज से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित स्टैंड ऑफ एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। साथ ही पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में ही पिनाक रॉकेट लांचर के हाई अपग्रेडेड वर्जन पिनाक ईयर का भी सफल परीक्षण हुआ।
देहरादून – अपनी फिल्मों और फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली उत्तराखंड की मॉडल व फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इजराइल के इलियट में हो रहे मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट को जज करेंगी।
पटना- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वैशाली के श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने दीपक शर्मा के आवास से ट्रॉली बैग में रखा पौने दो करोड़ रुपए नगद व 47.3 लाख रुपए कीमत के 2 किलो से अधिक सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।