लंदन- विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 2021 आईटीएफ विश्व चैंपियन चुना गया है जोकोविच सातवीं बार आईटीएफ विश्व चैंपियन बन गए हैं।
नई दिल्ली– देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की ट्राई सर्विस जांच अगले दो हफ्तों के अंदर पूरी हो सकती है। इस ट्राई सर्विस जांच का नेतृत्व वायु सेना के अधिकारी और हेलीकॉप्टर पायलट एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं।
नई दिल्ली– दिल्ली सरकार ऐसे सभी डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करेगी जो 1 जनवरी 2022 को अपने 10 साल पूरे करने वाले हैं। परिवहन विभाग ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का पालन करते हुए इसके लिए आदेश जारी किया है।
नई दिल्ली– क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के वार्षिक सम्मेलन में दिल्ली पुलिस को पहला स्थान मिला है।
नई दिल्ली-मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होने के साथ ही अब 18 से 20 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में होने वाले तीसरे भारत मध्य एशिया डायलॉग में किर्गिजिस्तान,उजेबिकिस्तान, कजाखस्तान तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री भारत आएंगे।
बेंगलुरु– हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके ए वन कार्यक्रम के लिए 20 प्रकार की प्रणालियों का विकास और उनकी आपूर्ति करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 2400 करोड रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।
नई दिल्ली– भारत में अब जल्द ही नवजात शिशु का आधार पंजीकरण जन्म के साथ ही हो जाएगा इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जल्द ही अस्पतालों में नवजात शिशुओं के लिए आधार पंजीकरण मुहैया कराने में लगा हुआ है।
श्रीनगर– दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के रेडवानी में सुरक्षाबलों और आतंकियों की 9 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो आतंकवादियों को मार गिराया यह दोनों आतंकी कुलगाम के ही रहने वाले थे। जिनके पास से दो पिस्तौल और अन्य सामान भी मिला है।
भोपाल- कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
धनबाद- राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी धनबाद निवासी कोनिका लायक कि हावड़ा के बाली में हुई मौत को जहां एक और पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या का मामला बताया वहीं दूसरी ओर कोनिका के परिवार वाले इस घटना को हत्या बता रहे हैं इसके साथ ही इस मामले की जांच की भी मांग कर रहे हैं।