नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, मंगलवार को केजरीवाल ने ट्वीटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण है। केजरीवाल ने कहा है, ‘मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। बीते दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करते हुए अपनी जांच कराएं।’

बता दें की हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कई जगह अपनी चुनावी रैलियां की है अभी कल सोमवार को ही उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधत किया था, तो वहीं दो जनवरी को लखनऊ में उन्होंने जनसभा की थी। एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे थे और 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए थे साथ ही 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा में उन्होंने भाग लिया था।
दिल्ली में लगातार फैलता कोरोना संक्रमण
दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आज सुबह 11 बजे डीडीएमए की बैठक भी होनी हैं,इसमें कोरोना के हालातों पर समीक्षा की जाएगी। साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है, हालांकि फिलहाल राजधानी दिल्ली में अभी GRAP का येलो अलर्ट जारी है।