नई दिल्ली- तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए विमान दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगो हो मौत हो गई हैं। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे।
इन 14 लोगों में से 13 का निधन हो गया है जबकि विमान में सवार भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है। कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।
आपको बता दें की ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकु विमान को बचाने के लिए मिला था।
सभी देश वासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।