गुजरात- कोरोना संक्रमण और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए और आगामी क्रिसमस और नव वर्ष को मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, राज्य में इस नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी। इस दौरान, दुकान और सैलून 12 बजे तक व रेस्तरां आधी रात तक 75% लोगों के साथ खुले रह सकते हैं। सरकार ने आधी रात तक होम डिलीवरी और टेक-अवे सेवाओं की भी अनुमति दी है।

गौरतलब हो की क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर नजर आते हैं, और बड़ी संख्या में सार्वजनिक स्थानों और रेस्टोरेंट में लोगो कि भीड़ जुटी रहती हैं ,जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की काफी संभावना हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। इस दौरान लोगों को फिजूल घूमने पर पाबंदी रहेगी।