नई दिल्ली– बीते दिन पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार की चारों ओर किरकिरी हो रही हैं तो वहीं गृह मंत्रालय ने भी पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के दौरान हुई चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। तीन सदस्यों वाली इस कमेटी का नेतृत्व कैबिनेट सचिवालय सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना करेंगे। इसके अलावा कमिटी में आईबी के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी आईजी एस सुरेश भी शामिल हैं। ये तीनों इस मामले की निष्पक्ष जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

गौरतलब हो कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर बीते दिन बुधवार को पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक हुई थी। पंजाब के फिरोजपुर में रैली को सम्बोधित करने जा रहे पीएम के काफिले को कुछ प्रदर्शकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर रोक लिया था जिसमें प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और इस घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही दिल्ली वापस लौट आए थे।