नई दिल्ली– कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में महामारी की तीसरी लहर की संभावना को बढ़ा दिया है।
ऐसे में इसके बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की जीवनी में आयोजित होने वाले शो को स्थगित कर दिया है, इस शो की शुरूवात 5 जनवरी से होने वाली थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए शो के कैंसल होने की जानकारी देते हुए लिखा की ‘दिल्ली सरकार ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 5 जनवरी से डॉ. भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर आयोजित होने वाले शो को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित करने का फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात में सुधार होते ही जल्द शो की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
Very interesting subject, thanks for posting.Blog monetyze