नई दिल्ली- ओमिक्रॉन वैरियंट का असर अब हवाई यातायात क्षेत्र पर पड़ना शुरू हो गया है। इंडिगो ने रविवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगभग 20 प्रतिशत उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए 31 मार्च तक बदलाव शुल्क समाप्त करने का एलान किया है। बदलाव शुल्क यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने पर देना होता है।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरलाइन के यात्री बड़ी संख्या में अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर रहे हैं। जिसको देखते हुए एयरलाइन ने 31 जनवरी तक सभी मौजूदा और नई बुकिंग पर बदलाव शुल्क को समाप्त करने का निर्णय किया है। बताया कि 31 मार्च तक की यात्रा के लिए बदलाव के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने कहा कि मांग घटने की वजह से वह कुछ उड़ानों को सेवाओं से हटाएगी। वही इंडिगो ने कहा हमारा अनुमान है कि करीब 20 प्रतिशत उड़ानों को रद्द किया जाएगा।
एयरलाइन ने कहा कि जहां तक संभव हो, उड़ानों को रवानगी से कम से कम 72 घंटे पहले रद्द किया जाएगा और यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ान में यात्रा का मौका दिया जाए। वहीं यात्री हमारी वेबसाइट के खंड प्लान बी का इस्तेमाल कर अपनी यात्रा में बदलाव कर सकेंगे।
You have mentioned very interesting points! ps nice site.Blog monetyze