जम्मू- नव वर्ष के अवसर पर मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भवन पर उमड़ी भारी भीड़ से मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 16 श्रद्धालु घायल हुए।
हरियाणा के भिवानी जिले के डाडम पहाड़ में चल रहे खनन के दौरान अरावली क्षेत्र के पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा दरक कर नीचे आ गिरा जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए वहीं कुछ लोगों की और दबे होने की आशंका है।
नई दिल्ली– ओमी क्रोन के साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अस्थाई अस्पताल बनाने और घरों में आइसोलेट रहने वाले मरीजों की निगरानी के लिए एक विशेष टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली– भारत और चीन के सैनिकों ने नव वर्ष पर पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर कई सीमा चौकियों पर मिठाई देकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी।
नई दिल्ली– परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं योगेंद्र सिंह यादव ने 1999 में हुए कारगिल में 15 गोलियां खाकर भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे।
नई दिल्ली– भारत तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में तीनों सेनाओं की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते वायु सेना के मुख्यालय को सौंपी जा सकती है इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 अन्य की मृत्यु हो गई थी।
मेरठ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के अलावा गांव में बनने वाले उत्तर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का रविवार को शिलान्यास करेंगे 700 करोड़ की लागत से 36 .98 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस खेल विश्वविद्यालय को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को समर्पित किया गया है।
कानपुर– आयकर विभाग के छापे में कन्नौज के इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी और कन्नौज के इत्र कारोबारी फौजान मलिक के घर से आयकर विभाग को 5.50 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है जिसमें पप्पी पप्पी पंपी जैन के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग को दो करोड़ जबकि फॉर जान मलिक के कन्नौज शहर से साढ़े तीन करोड़ रुपए मिले हैं।
चमोली स्थित औली से लगभग 4 किलोमीटर दूर गौरसों बुग्याल में मुंबई के 2 पर्यटकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इन दोनों शवों पर काफी मात्रा में बर्फ जमी थी जिससे आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत बर्फ में दबने से हुई है।
सुकमा– नववर्ष के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के करीगुंडम कैंप में 9 महिलाओं समेत 44 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है इनमें 2 लाख का इनामी प्लाटून सदस्य मड़कम दुआ भी शामिल है।
नई दिल्ली– कोरोना महामारी को देखते हुए राष्ट्रपति भवन का भ्रमण और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय को शनिवार से आम जनों के लिए बंद कर दिया गया है राष्ट्रपति के सचिवालय ने कहा है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने की सतर्कता के तहत 1 जनवरी से आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन का भ्रमण और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय बंद रहेगा।
मनागुआ- चीन ने निकारागुआ में साल 1990 के बाद पहली बार अपना दूतावास खुला है बीजिंग ने यह कदम निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के सरकार की ओर से ताइवान के साथ रिश्ता तोड़ने के कुछ हफ्ते बाद उठाया है।
अमेरिका के कोलोराडो के जंगलों में लगी आग से भारी तबाही मची है यहां अब भी कई स्थानों पर धुआं उठता दिखाई दे रहा है उठता दिखा दे दिखाई दे रहा है साथ ही यहां अब तक सैकड़ों घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं।
इस्लामाबाद– भारत और पाकिस्तान ने 3 दशक से अधिक की परंपरा को निभाते हुए शनिवार को नई दिल्ली व सलामाबाद में राज नायक माध्यम से एक साथ अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया है।
लंदन– भारत के साथ व्यापार समझौते के उद्देश्य से ब्रिटेन भारतीय पर्यटक को छात्रों और पेशेवरों के लिए इमिग्रेशन नियमों में ढील देने की योजना बना रहा हैं। ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री एनी मेरी ट्रेवेलियन इसी महाभारत की यात्रा पर आ सकती है उस समय दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर औपचारिक बातचीत भी शुरू हो सकती है।
नई दिल्ली– भारत ने मानवीय मदद के तहत शनिवार को अफगानिस्तान को कोरोना रोधी टीके को वैक्सीन की 5 लाख दोष की आपूर्ति की है वैक्सीन की आंखें काबुल स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपी गई।
लंदन- भारतवंशी ब्रिटिश शिक्षाविद एवं हाउस ऑफ लार्ड्स के प्रमुख सदस्य अजय कुमार कक्कड़ को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अंपायर के नाइट कमांडर से सम्मानित किया गया है इस सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों के करीब 50 भारतवंशी पेशेवरों उद्यमों उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया है।