बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और एक्शन के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट कर दी हैं जिससे उनके फैंस काफी परेशान और बेचैन हो गए हैं।
जॉन इब्राहिम सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते हैं लेकिन मंगलवार सुबह उनके फैंस को उस वक्त हैरानी हुई जब उन्होंने देखा कि जॉन के अकाउंट पर सारी पोस्ट डिलीट कर दी गई हैं जिसके बाद जॉन कि आने वाली अगली फिल्म ‘अटैक’ और अन्य फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए यह वाकई चौंकाने वाली हैं। अब इस तरह अचानक जॉन के इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट हो जाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जॉन के फैंस का मानना है, कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है और हैकर्स ने सभी पोस्टों को डिलीट कर दिया हो? हालांकि, जॉन की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी हैं।

बता दें की जॉन इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर उनके 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके इस तरह अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट हो जाने से उनके सभी फैंस हैरान हैं।