1- अमेरिका के मिशिगन स्कूल में 15 साल के एक छात्र की गोलीबारी में तीन छात्रों की मौत व आठ घायल, घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर।
2- पाकिस्तान को 2022 के लिए जी-77 का नया अध्यक्ष चुना गया हैं।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान।
3-भारत ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर जूनियर हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
4- प्रो कबड्डी का आंठवा सत्र 22 दिसम्बर से बेंगलुरु में होगा शुरू। कबड्डी का यह आंठवा सत्र यू मुंबा व बेंगलुरु बुल्स के मैच के साथ शुरू होगा और यह मैच बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा।
5-पुलवामा में हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का जिला कमांडर यासिर और एक पाकिस्तानी आतंकी को सेना ने किया ढेर। यासिर पर पांच लाख व पाकिस्तानी आतंकी फुरकान पर 7 लाख रुपए का था इनाम।
6- दिल्ली सरकार ने पैट्रोल पर घटाया वैट दिल्ली में 8 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल। दिल्ली सरकार ने पैट्रोल पर वैट को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 19.4 प्रतिशत कर दिया हैं। जिसके बाद वैट में कटौती के बाद दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 95.41 रूपए प्रति लीटर हो गई हैं।
7- तीसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ी राज्यसभा। बुधवार को भी विपक्ष सदन से निलंबित सदस्यों की बहाली की मांग पर अड़ा रहा।
8- कृषि कानूनों का निरस्तीकरण विधेयक 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को सरकार ने इस विधेयक को किया अधिसूचित।
9- ओड़िशा में कल असर दिखायेगा चक्रवात भारी बारिश की संभावना। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर पूर्वानुमानित चक्रवात ‘ जवाद’ की भयावहता को देखते हुए उड़ीसा के कई जिलों में जारी की भारी बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी।
10-चिटफंड मामले में छग कंपनी के चार डायरेक्टर गिरफ्तार। छत्तीसगढ़ पुलिस ने चिटफंड मामले में अनमोल इंडिया कम्पनी के चार डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया हैं। चारों के खिलाफ पूरे प्रदेश में कुल 21 मामले दर्ज हैं। चारों आरोपियों ने पांच हजार 934 निवेशकों से 15 करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी की हैं।
Very interesting points you have mentioned, regards for putting up.Money from blog