नई दिल्ली– देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है। देश में अब 12 से 18 साल तक के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को अपनी मंजूरी दे दी है।

बता दें की स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को डीसीजीआई ने पहले चरण में 12-18 साल तक के बच्चों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी है।