बलरामपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। 9800 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित इस परियोजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों की सिंचाई के लिये पानी की उपलब्ध होगा और पूर्वी उत्तरप्रदेश के 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही इससे यूपी के नौ जिलों –बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज को भी लाभ मिलेगा। साथ ही इन क्षेत्रों के किसान, जो परियोजना में अत्यधिक देरी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान में थे, अब उन्नत सिंचाई क्षमता से उन्हें बहुत फायदा पहुंचेगा। अब वे बड़े पैमाने पर फसल की पैदावार कर सकेंगे और क्षेत्र की कृषि क्षमता को बढ़ाने में समर्थ होंगे।

शनिवार को इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए खूब तंज कसते हुए कहा की “जब मैं दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था,कुछ लोगों की आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है बचपन में भी फीता उन्होंने ही काटा हो कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, और हमारी काम समय से पूरा करना”
बता दें कि इस परियोजना पर वर्ष 1978 में ही काम शुरू हो गया था, लेकिन बजटीय समर्थन की निरंतरता, अंतर-विभागीय समन्वय और समुचित निगरानी के अभाव में, परियोजना टलती गई तथा लगभग चार दशक बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी। जिसके बाद 2016 में इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि संचयी योजना में शामिल किया गया और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, और नये सिरे से ध्यान देने के कारण परियोजना लगभग चार वर्षों में ही पूरी कर ली गई।