नई दिल्ली–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 22 जनवरी, शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जिलों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया लेंगे।
साथ ही उन चुनौतियों का पता लगाने में मदद करेगी जिनका सामना किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के साथ अभिसरण में जिलों में विभिन्न विभागों द्वारा मिशन मोड में विभिन्न योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करना है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिपुरा की स्थापना के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर का ये राज्य आज ना सिर्फ नई बुलंदियों की तरफ बढ़ रहा है रहा है बल्कि वो ‘ट्रेड कॉरिडोर’ का केंद्र भी बन रहा है। एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा त्रिपुरा का इतिहास हमेशा से गरिमा से भरा रहा है और माणिक्य वंश के सम्राटों के प्रताप से लेकर आज तक एक राज्य के रूप में उसने अपनी भूमिका को सशक्त किया है।