नई दिल्ली– सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के 1226 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसम्बर को जारी की गई थी जिसके आवेदन की आखिरी तिथि कल यानी 29 दिसंबर 2021 है।
•रिक्त पद
एसबीआई सीबीओ भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 1226 है।
•चयन प्रक्रिया
एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में किया जाएगा। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, दूसरे चरण में स्क्रीनिंग और तीसरे चरण में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इनमे से प्रत्येक राउंड में उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों का ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग में सफल होना होगा।