राजस्थान-भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर में आज शाम करीब आठ बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हुआ है। हादसे के बाद से पायलट लापता हैं जिसकी तलाश जारी हैं। सूचना मिलते ही एयरफोर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

यह लड़ाकू विमान अपनी नियमित उड़ान पर था। जो आज शाम करीब आठ बजे एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
भारतीय वायुसेना ने क्रैश की पुष्टि करते हुए घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।