नई दिल्ली- पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ हुई सुरक्षा में चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है।इस तीन सदस्यीय कमेटी इसकी अध्यक्षता सचिव सुरक्षा सुधीर सक्सेना करेंगे जबकि खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप एसपीजी के आईजी के सुरेश इसके सदस्य होंगे।
नई दिल्ली -उत्तराखंड उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनाव आयोग ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को बढ़ा दिया है। इसके तहत अब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी 70 लाख की जगह 95 लाख रुपये जबकि विधानसभा में 28 लाख की जगह 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे।
नई दिल्ली-देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 दिन में सबसे ज्यादा 495 ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2630 हो गई है.
नई दिल्ली-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार से वर्चुअल सुनवाई करने का फैसला लिया है। जज अदालत की बजाय अब अपने आवास से ही मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे.
ऊधम सिंह नगर– पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जनसभा समाप्त होते ही मंच पर चाकू लेकर चढ़ा युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला। इस युवक ने कुछ दिन पूर्व टावर पर चढ़कर प्रधानमंत्री से बात कराने की जिद भी की थी।
नई दिल्ली-बहुत चर्चित बुल्ली बाई एप प्रकरण मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई को असम के जोरहाट से गिरफ्तार कर लिया है । नीरज ने ही बुल्ली बाई एप तैयार किया था और ट्विटर हैंडल भी वही ऑपरेट कर रहा था.
सूरत– गुजरात के सूरत जिले में गुरुवार की सुबह जहरीली गैस की चपेट में आने से फैक्ट्री के 6 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 22 लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के धारचूला में भारत और नेपाल के बीच महाकाली नदी पर बनने वाले पुल को अपनी मंजूरी दे दी है । इस पुल के बन जाने से दोनों देशों के नागरिकों को आवाजाही में सुविधा होगी और दोनों देशों के संबंध भी आपस में मजबूत होंगे।
फिलाडेल्फिया– अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दो मंजिला मकान में लगी आग में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई ।जबकि दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।