नई दिल्ली- कोरोना महामारी की तीसरी लहर के गहराते खतरे के बीच आज से किशोरों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा हैं, जिसमें 15-18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे।
नई दिल्ली– दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा इस दौरान सदन में दो विधेयक पेश होंगे और उन्हें अनुमति दी जाए। जो विधेयक सदन में पेश होंगे उसमें दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक 2022 और साथ ही सिख गुरुद्वारा( संशोधन )विधेयक 2022 शामिल है।
नैनीताल- नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में 2 पर्यटक को समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही तीन घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीनगर– जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में रविवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को मार गिराया। मारे गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में की गई है जिसके पास से एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
हरिद्वार– पिछले माह हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में यूपी या वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी यती नरसिंहानंद गिरी समेत 8 संतों के खिलाफ दूसरा केस भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में बनने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर उत्तर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
उत्तराखंड-उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 4 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है मौसम विभाग ने 4 जनवरी को उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ जिले में हल्की हल्की बारिश बस और बर्फबारी का अनुमान लगाया है वही 5 और 6 जनवरी को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी।
हरियाणा के भिवानी जिले में डाडम की पहाड़ी में हुई हादसे के बाद एनडीआरएफ खनन विभाग तथा मधुबन से राहत टीमें पहुंचने के बाद रेस्क्यू अभियान में तेजी आई जिसके बाद मलबे से एक और शव बरामद किया गया वहीं अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
इंदौर– अभिनेता विकी कौशल के खिलाफ इंदौर के एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि अभिनेता विकी कौशल और सारा अली खान की एक आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान उसके दो पहिया वाहन के पंजीयन संख्या का अवैध उपयोग किया गया है।
पेरिस-दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी परिस सैंट जर्मैन टीम के 4 खिलाड़ियों में शामिल है जो फ्रेंच कप फुटबाल मुकाबले से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन चारों संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में मेसी लेफ्ट बैक युआन बेनोर्ट, सर्जियो रिको, मिडफील्डर नाथन बिटूमजाला शामिल हैं।
फ्लोरिडा अमेरिका किराए पर कोडक ब्लैक अनधिकृत प्रवेश के आरोप में दक्षिण फ्लोरिडा में गिरफ्तार कर लिया गया।